Pak प्रधानमंत्री शहबाज ने शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगर हमने भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना।’ हालांकि शहबाज शरीफ की ये चुनौती किसी युद्ध को लेकर नहीं, बल्कि तरक्की को लेकर थी। शहबाज शरीफ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान तरक्की के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो “मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है।” शहबाज शरीफ ने डेरा गाजी खान में एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की है। इस दौरान उन्होंने कई डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स लॉंच किए और पाकिस्तान को मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकालकर उसे एक महान राष्ट्र बनाने की कसम खाई।
शरीफ भीड़ को संबोधित करते हुए काफी आक्रामक थे। उन्होंने कसम खाते हुए कहा कि “अगर हम भारत को पीछे नहीं छोड़ते हैं, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है। हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से आगे निकल जाएंगे।” पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ घोषणा की, कि पाकिस्तान का भविष्य महानता के लिए बना है और उन्होंने देश को समृद्धि की ओर ले जाने का वादा किया।
शहबाज शरीफ की टिप्पणी ने पाकिस्तान और भारत दोनों ही देशों में सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके बयान को मजेदार बताया है, जबकि कई यूजर्स ने शहबाज शरीफ को नये नाम भी सुझाए हैं।