katniमध्यप्रदेश

भीषण हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत, मां और 2 बहने गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

भीषण हादसे में बेटे की दर्दनाक मौत, मां और 2 बहने गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जा

कटनी- बुधवार की सुबह अज्ञात चारपहिया वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 1 युवक की घटना स्थल पर ही अकाल मौत हो गई, जबकि मृतक की माँ और 2 बहने गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार जारी है। यह घटना बरही मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत पुल के पास घटित हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराते हुए जाम खुलवाया और मृतक का पोस्टमार्टम उपरान्त मर्ग कायम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरपुर निवासी शुभम प्रजापति 18 वर्ष अपनी माँ मीराबाई 50 वर्ष, बहन शिवानी 20 वर्ष, सरोज 22 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर घर से खेत के लिए रवाना हुआ था, तभी भदार नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में शुभम की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी माँ और 2 बहने गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें बरही में प्राथमिक उपचार के बाद कटनी रेफर कर दिया गया है। यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है।

Back to top button