katniमध्यप्रदेश

राजीव गांधी वार्ड में साई मंदिर एवं सत्यनारायण मंदिर के पास अंग्रेजी व देशी दुकान खोलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश

राजीव गांधी वार्ड में साई मंदिर एवं सत्यनारायण मंदिर के पास अंग्रेजी व देशी दुकान खोलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोशराजीव गांधी वार्ड के निवासी लोगों ने आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया है जिसमें बताया गया कि आम जन मानस में चर्चा है कि अंग्रजी व देशी शराब दुकान संचालक द्वारा आबकारी नियमो की अवहेलना करते हुए शराब दुकान लिपि आपत्ति स्थल पर खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जन प्रतिनिधियो व प्रशासनिक अधिकारीयो की बैठक में ऐसे स्थल का चयन किया चाहिए जिसमें जन मानस को कोई आपत्ति ना हो और व्यवसायिक स्थल के आयपास, आबादी, शैक्षणिक संस्थान धार्मिक स्थल इत्यादि नही होने चाहिए।

आम जनता को शराब दुकान खुलने पर घोर आपत्ति है, उक्त स्थल से 50 मीटर के दायरे में सत्नारायण मंदिर, सिद्ध बाबा मंदिर, साई मंदिर, शेरा वाली मंदिर, स्थित एवं स्थानीय लोगो द्वारा समाजिक एवं धार्मिक आयोजन किये जाते है तथा गणेश जी एवं दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है एवं यहां पर शहर की पब्लिक एवं भक्तगणो का आना रहता है। जिसस लागो की धार्मिक आस्था आहत होगी।

उक्त स्थल से 50 मीटर के दायरे में आस-पास अनेक स्कूल संचालित है जैसे, ज्योति शिक्षा निकेतन, एचबी मैमोरियल, प्यूष स्कूल, संचालित है. जहां बच्चे एवं बच्चियां पढ़ते है। और उक्त मार्ग से आना जाना लगा रहता है। उक्त शराब का खोला जाना शासन के नियमों के विरुद्ध है।

इसे भी पढ़ें-  अपील प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण,निगमायुक्त ने बैठक में दिए निर्देश

यह कि उक्त स्थल से 50 मीटर के दायरे में आस-पास बैंक एवं अस्पताल भी होने से पब्लिक का आना जाना लगा रहता है। जिससे असमाजिक गतिविधिया बढ़ेगी. अतः उपरोक्त स्थन पर दुकाने न खोली जावे।

यह कि यदि क्षेत्रीय निवासियों की आपत्ति के वावजूद आबकारी नियमो का उल्लघन न करते हुए शराब दुकान खोली जाती है तो स्थानीय जनता द्वारा घरना प्रदर्शन किया जायेगा और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए पूर्णतः जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
राजीव गांधी कई साई मंदिर के पास उका शराब दुकान खोलने से रोकने का कार्य करे।

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि
Back to top button
<