Breaking
14 Mar 2025, Fri

शासकीय प्रधानाध्यापकों की यू डाइस प्लस एवं अपार आईडी की समीक्षा बैठक का आयोजन

...

शासकीय प्रधानाध्यापकों की यू डाइस प्लस एवं अपार आईडी की समीक्षा बैठक का आयोज

कटनी शासकीय माध्यमिक विद्यालय वेंकट में शासकीय माध्यमिक शाला शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापकों की यू डाइस प्लस एवं अपार आईडी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मंचा सीन अधिकारी श्रीमती साधना यादव संकुल केंद्र प्राचार्य दिलीप प्यासी प्राचार्य राकेश खरे प्राचार्य एवं हर्ष लता ठाकुर ने यू डाइस एवं अपार आईडी के संबंध में बताया है जन शिक्षक मनीष दीक्षित अजय चतुर्वेदी जन शिक्षक द्वारा प्रधानाध्यापकों से कहा है कि विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक वार्षिक परीक्षा के समय विद्यालय में बच्चों उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहे परीक्षा में उपस्थित ना हो इस संबंध में शिक्षक प्रधान अध्यापक बच्चों एवं उनके विभाग को के संपर्क में रहे छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो सके। बैठक में संकुल केंद्र प्राचार्य श्रीमती साधना यादव ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रधान अध्यापकों चर्चा में बताया कि विद्यालय की जानकारी में बच्चों की यू डाइस एवं अपार आईडी पर जोर दिया और अपने अधीनस्थ विद्यालयों के बच्चों की जानकारी तत्काल पूर्ण करवायें। एमपी टास बनवाने के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया गया पांचवी एवं आठवीं वार्षिक परीक्षाओं के संबंध में प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किए गए विद्यालय की शिक्षक समय पर अपनी विद्यालय में उपस्थित हो छात्रों को नियमित अध्यापन कार्य करवाए और विद्यालय की साफ सफाई पर जोर दिया जाए।
बैठक में दिनेश शुक्ला शिवकुमार सोलंकी गणेश आकर श्रीमती गरिमा सुहाने श्रीमती मधु सेठिया अन्य समस्त संकुल केंद्र के प्रधान अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि