Breaking
12 Mar 2025, Wed

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन

...

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजनशासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो मार्च माह में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात, साधना जैन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व को रेखांकित किया और पर्यावरण संरक्षण को राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न अंग बताया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, डॉ. डॉ. के.जी. सिंह, भीम बर्मन, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्री विनीत सोनी, श्रीमती नम्रता निगम, श्रीमती स्मृति दहायत, सुश्री सोनिया कश्यप, श्रीमती सुमन अहिरवाल, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता कोरी और श्रीमती मीनाक्षी वर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

महाविद्यालय की छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. फूलचंद कोरी ने किया।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि