Breaking
14 Mar 2025, Fri

विश्‍व हिंदी दिवस के अवसर पर काव्‍य संगोष्‍ठी एवं राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

...

जबलपुर 10 जनवरी। श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के संरक्षण एवं श्री मनोज कुमार गुप्‍ता, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्‍य सामग्री प्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं श्री प्रज्ञेश निंबालकर, उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं उप मुख्‍य संरक्षा अधिकारी के परामर्श से ‘विश्‍व हिंदी दिवस’ के अवसर पर एक काव्‍य संगोष्‍ठी एवं राजभाषा पुस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम मध्‍य रेलवे के मुख्‍यालय, मंडलों तथा कारखानों के रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

मुख्‍य अतिथि श्री मनोज कुमार गुप्‍ता ने विश्‍व हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे यह जानकर अत्‍यंत प्रसन्‍नता है कि विश्‍व हिंदी दिवस के अवसर पर मुख्‍यालय में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने मंडलों और कारखानों में भी विश्‍व हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में काव्‍य संगोष्‍ठी, परिचर्चा, कवि सम्‍मेलन एवं नुक्‍कड नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित करने को कहा ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी ऐसे कार्यक्रमों में भाग ले सकें। उन्‍होंने आगे कहा कि हिंदी अपने सहज, सरल एवं सर्वसमावेशी स्‍वभाव के कारण ही भारत संघ की राजभाषा बनी है तथा हिंदी में विश्‍व की संपर्क भाषा बनने के सभी गुण विद्यमान है। आज दुनिया के अनेक देशों हिंदी बोली, पढ़ी एवं लिखी जाती है। विश्‍व के प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालयों में हिंदी को पढ़या जा रहा है यह हम सबके लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर उन्‍होंने पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्‍यालय, जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों और भोपाल एवं कोटा कारखानों से आमंत्रित रेल कवियों, मुख्‍यालय स्‍तर एवं क्षेत्रीय स्‍तर तथा विश्‍व हिंदी दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं एवं अन्‍य प्रोत्‍साहन योजनाओं के विजेता रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया।
इस अवसर पर श्री राजकुमार प्रजापत, अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्‍ठ मंडल वित्‍त प्रबंधक, कोटा मंडल, श्री विवेक कुमार गुप्‍ता, उप मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, मुख्‍यालय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजभाषा अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी और उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें-  कानपुर: कॉल गर्ल के बहाने किशोर की हत्या, कुकर्म के बाद सरिया से किए वार

जनसम्पर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि