Breaking
14 Mar 2025, Fri

सरावगी खोवा भंडार पर जुर्माना, अर्थदंड में 20 हजार रुपये जमा कराने का आदेश

...

कटनी सरावगी खोवा भंडार पर जुर्माना, अर्थदंड में 20 हजार रुपये जमा कराने का आदेश। दिलीप कुमार के निर्देशानुसार मिलावटकर्ता व्यापारियों के विरुद्ध अपर कलेक्टर न्यालय से अधिरोपित अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने पर तहसीलदार कटनी की संयुक्त टीम के साथ सिल्वर टॉकीज रोड स्थित सरावगी खोवा भंडार के संचालक गिरीश सरावगी के प्रतिष्ठान में उपस्थित होकर मौके पर  बीस हजार जुर्माना ऑनलाइन जमा कराया गया।

इसी क्रम में विजय जैन खोवा भंडार के प्रतिष्ठान पर भी जुर्माना राशि जमा कराने उपस्थित हुए। किंतु संचालक मौके पर नहीं मिले दुकान प्रभारी को सूचित कर दिया गया है।

अर्थदंड जमा नहीं करने पर फूड लाइसेंस निलंबित कर दुकान सील बंद की कारवाई की जाएगी ।जिले में लगभग 15 व्यवसायियों के विरुद्ध न्यायालय से अधिरोपित अर्थदंड की राशि जमा नहीं की गई है।जिनके विरुद्ध कारवाई जारी रहेगी।

 
इसे भी पढ़ें-  केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक-दिव्यांशु मिश्रा अंशु

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि