Katni OPS पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों का पिछले चार दिनों से जारी क्रमिक हड़ताल 11जनवरी सम्पन्न हुई। जेएफआरओपीएस के आवाह्न पर देश के रेलवे, रक्षा, पोस्टल, केंद्रीय सचिवालय सहित सभी केंद्रीय तथा राज्य कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये की जा रही चार दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का समापन इस शंखनाद के साथ हुआ कि,यह संघर्ष पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने तक जारी रहेगा।

नई कटनी में लाल झंडे से संबद्धता वाली डब्ल्यूसीआरएमयू तथा आयुध निर्माणी कटनी में एआईडीईएफ तथा आईएनडीडब्ल्यूएफ से संबद्ध यूनियन मजदूर संघ और इंटक के बैनर तले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा गत 08 जनवरी से 11जनवरी 2024 तक क्रमशः नई कटनी हम्फ गेट क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के सामने तथा आयुध निर्माणी कटनी के मुख्य द्वार में क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही थी।
आयुध निर्माणी में कर्मचारी यूनियन इंटक नेता रजनीश कुमार शर्मा, शैलेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, जयकुमार, सत्यनारायण लोहार, शिवकुमार बर्मन, प्रणब तिवारी, हर्ष नारायण पटेल, सुनील सेन, फिरोज अहमद, चंदन कुमार, गीता देवी, मंजू देवी अंजली बर्मन, माया देवी, दीपक पंत, नीरज शर्मा, अजय नामदेव, अशोक सिंह, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी , मुकेश शुक्ला , सिनोद चौधरी, प्रवीण विश्वकर्मा , मेराजुद्दीन, रामकुमार यादव , कादर खान ,रामावतार मीना, शेर सिंह मीणा, मुन्नालाल रौतेला दादूराम , कृष्णाबाई, संजय रजक,विवेक गोंड, राहुल परतेती, शिवकुमार बर्मन तो नई कटनी में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन की डीजल शाखा द्वारा हम्फ गेट में पी आर मिश्रा,दशरथ भट्ट राकेश पांडे ,नरेंद्र पटेल ,नितिन जैन ,शरद राजभर, राकेश कुमार ,रणधीर राय ,राहुल राजपूत ,मुकेश साहू, राजेश तिवारी ,राजीव पाल ,मनीष मीणा ,सुशील कुमार ,जयप्रकाश कुमार ,संतोष कुमार सिंह , निशिकांत राय ,शंभू कुमार आदि सैकड़ो रेल कर्मचारी तथा आयुध निर्माणी कटनी में एआईडीईएफ से संबद्धता वाली मजदूर संघ से शिव पाण्डेय, देवेंद्र पाढ़ी, सादिक अली, नरेंद्र पटेल, राजेश दुबे, संजय तिवारी, राकेश मिश्रा, मनीष तिवारी, जय कुमार, जितेंद्र सिंह, विजय सिंह, राजेश शुक्ला, अनंत मुर्मू, देवी सिंह, शरद धुर्वे, सत्यनारायण यादव, जंगबहादुर्, पवन धुर्वे, महेंद्र सिंह, असलम परवेज, बबलू राय आदि ने अन्य कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की।
You must be logged in to post a comment.