Site icon Yashbharat.com

Online munafa: सावधान, ऑनलाइन ठगों के निशाने पर आप; विवाह और शेयर मुनाफे के नाम पर हो रही धोखाधड़ी

       

Online munafa: सावधान, ऑनलाइन ठगों के निशाने पर आप; विवाह और शेयर मुनाफे के नाम पर हो रही धोखाधड़ी। देवास में एडवाइजरी और अलग-अलग तरह के काल सेंटर खोलकर धोखाधड़ी के बड़े रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पिछले दिनों जिन 13 काल सेंटरों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की थी, उनमें से चार काॅल सेंटर से जुड़े आठ आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Online munafa: सावधान, ऑनलाइन ठगों के निशाने पर आप; विवाह और शेयर मुनाफे के नाम पर हो रही धोखाधड़ी

60 मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में कंप्यूटर सहित कई गैजेट्स भी पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपितों ने किसी को विवाह करवाने के नाम पर, तो किसी को घुटने का दर्द ठीक करवाने के नाम पर ठगा। कई लोगों को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपयों की चपत लगाई गई है। पुलिस अन्य सेंटरों की भी जांच कर रही है।

 

  • पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर पिछले दिनों एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया और सीएसपी दीशेष अग्रवाल सहित पांच थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 13 टीमों ने अलग-अलग जगह दबिश दी थी।
  • इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे युवक-युवतियों से भी पुलिस ने लगातार पूछताछ की।
  • इन केंद्रों से मिले गैजेट्स और दस्तावेजों की जांच के बाद शहर के अलग-अलग थानों में 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
  • एसपी पुनीत गेहलोद ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना सिविल लाइन अंतर्गत छाबड़ा काम्पलेक्स के पीछे एक स्काय ब्रोकिंग ऑफिस में कुछ लोग फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर प्राप्त की गई सिमों से लोगों को फोन लगाकर अवैध तरीके से शेयर मार्केट में ट्रेङिंग करने की टिप देकर लोगों को प्रलोभन मे लाकर अवैध तरीके से लाभ अर्जित कर रहे थे।
  • इस मामले में पुलिस ने आरोपित तिलकराज चौहान निवासी कनासिया जिला उज्जैन हाल मुकाम विजयनगर इंदौर और अंकित शर्मा निवासी शिवपुरी देवास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। यहां से पुलिस ने 13 कम्प्यूटर, 13 सीपीयू और 6 कीपेड मोबाइल जब्त किए।

इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चाइस इंवेस्टमेंट फर्म की जांच की। इस फर्म की शिकायत एक व्यक्ति ने की, जिसने बताया कि उसे ढाई लाख फीस देने के बदले आठ लाख रुपये का लाभ कमाने का वादा किया गया। यह भी कहा गया कि यह रुपये वहां जमा कराने होते हैं, जहां से कंफर्म टिप्स मिलती है। फरियादी ने 2 लाख 27 हजार रुपये का निवेश किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अंकित योगी निवासी इंदौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी का काल सेंटर चलाने वाली देवास निवासी महिला को पकड़ा है। विवाह गाइड नाम के काल सेंटर पर वर वधु जोड़ी, मेट्रिमोनियल सर्विस प्रोवाइडर, जोड़ी सर्विस प्रोवाइडर नाम की फर्मों के दस्तावेज मिले हैं। पुलिस को शंका है कि यहां से लोगों को विवाह के लिए उपयुक्त वर-वधु चयन करवाने के नाम पर लोगों से ठगी की गई है। करीब दो दर्जन की पेड मोबाइल जब्त हुए, जिनकी काल लाग में मिले नंबरों पर बात करने के दौरान लोगों ने पुलिस को लाखों रुपये की ठगी होने की बात बताई।

सेबी को देंगे जानकारी

  • एडवायजरी से संबंधित काल सेंटरों पर कई अनियमितताएं पुलिस को मिली हैं। इन सबके संबंध में पुलिस सेबी को जानकारी देगी।
  • एसपी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थानीय जनता ने अन्य काल सेंटरों की जानकारी भी पुलिस को दी है, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
  • पुलिस ने लगातार 72 घंटे तक पूछताछ कर आरोपितों के काम करने का तरीका और अन्य संबंधित जानकारियां खंगाली।
  • आरोपितों के पास से मिली कई सिम कार्ड फर्जी दस्तावेजों से लेने की आशंका है, क्योंकि जिनके नाम सिम रजिस्टर्ड है, उन्हें इस बारे में पता नहीं है। अब पुलिस ऐसे लोगों को सिम देने वालों की तलाश भी करेगी।

ऐसे करते हैं ठगी

  • आरोपित कम वेतन पर कई युवक-युवतियों को नौकरी पर रखकर काॅल करवाते हैं।
  • देश के कई मोबाइल नंबर का डेटा टेलिग्राम के जरिए खरीदते हैं।
  • अलग-अलग प्रदेशों में लोगों को काल किया जाता है।
  • कुछ ही दिनों में अप्रत्याशित लाभ का देते हैं लालच।
  • निवेशक से रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस लेकर वाट्सएप ग्रुप में जोड़ते हैं।
  • प्रीमियम मेंबरशिप के नाम पर अतिरिक्त रुपये लिए जाते हैं।
  • बड़ी धनराशि मिलने के बाद निवेशक का फोन नहीं उठाते और नंबर भी ब्लाॅक करते हैं।
  • वरिष्ठ नागरिकों को फोन कर जोड़ों के दर्द की दवा के नाम पर ठगी की जाती है।
  • विवाह संबंध करवाने के लिए फोटो दिखाकर ठगी की जाती है।
Online munafa: सावधान, ऑनलाइन ठगों के निशाने पर आप; विवाह और शेयर मुनाफे के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
Exit mobile version