katni

अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को मेहड़ दरबार साहि‍ब से नि‍काली जाएगी श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा

अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को मेहड़ दरबार साहि‍ब से नि‍काली जाएगी श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा

कटनी। अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को मेहड़ दरबार साहि‍ब से श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा नि‍काली जाएगी।  श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर पूज्य श्री मेहड़ दरबार साहिब, शांति नगर, कटनी में भी 22 दिसम्बर 2023 से 22 जनवरी 2024 तक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीराम नाम संकीर्तन धुनी (जाप) दरबार की दादी साहिब जी व साई नारायण दास जी के सानिध्य में बाबा थॉवरदास सेवा मंडल के सेवक , सेविकाओं द्वारा निरंतर जारी है। समाजसेवी व दरबार के सेवक वरंद चांदवानी की जानकारी अनुसार प्रभु श्रीराम की अपार कृपा हमेशा सभी भक्त जनों के ऊपर बनी रहे।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री मेहड दरबार में धार्मिक आयोजन जारी

इस शुभ अवसर को प्राप्त करने के लिए संतो महंतों की प्रेरणा से दरबार की दादी जी व सभी श्रीराम भक्त जनों ने 21 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे श्रीराम जी की भव्य शोभा यात्रा पूज्य श्री मेहड़ दरबार साहब से शुभारंभ होकर एम.ई.एस. कालोनी, ग्राम पंचायत चौराहा. ए.डी.एम. लाइन, मेन बाजार, माधव नगर, कैरिन लाइन, पानी टंकी आदि से भ्रमण करते हुए वापस सायं 4 बजे दरबार आयेगी एवं नितनेम वाहिगुरू जाप व राम नाम संकीर्तन के पश्चात् प्रसाद वितरण के बाद भव्य शोभा यात्रा को विश्राम दिनांक 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सायंकाल 6 बजे से दीपोत्सव, छप्पन भोग, महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। आप सभी धर्मप्रिय जनों से आग्रह है कि प्रभु श्रीराम के इन अत्यंत हर्षित कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Back to top button