लघु उद्योग भारती महिला इकाई का स्थापना दिवस पर अनाथ बच्चियों को मिला स्वरोजगार का प्रशिक्षण आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

लघु उद्योग भारती महिला इकाई का स्थापना दिवस पर अनाथ बच्चियों को मिला स्वरोजगार का प्रशिक्षण आत्मनिर्भरता की ओर एक कद
कटनी – लघु उद्योग भारती कटनी महिला इकाई ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल करते हुए “लिटिल स्टार फाउंडेशन” में निवासरत अनाथ बच्चियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें स्वरोजगारपरक कौशल का प्रशिक्षण देना था।
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था की सक्रिय सदस्या श्रीमती रीना कुचिया द्वारा बच्चियों को मेहंदी डिज़ाइनिंग, हल्दी थाली डेकोरेशन और साड़ी पैकिंग जैसे रचनात्मक एवं व्यावसायिक कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र में कुल 47 बच्चियों ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक विभिन्न विधाओं की जानकारी प्राप्त की।
महिला इकाई की सदस्यों ने बच्चियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आत्मविश्वास एवं आत्मबल के महत्व से परिचित कराया। प्रशिक्षकों ने यह भी बताया कि इन कौशलों को सीखकर कैसे वे भविष्य में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
इस अवसर पर इकाई की अध्यक्षा श्रीमती प्रिया सोनी ने लघु उद्योग भारती के कार्यों एवं उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बच्चियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में बच्चियों द्वारा तैयार की गई थालियों और साड़ियों की एक सुंदर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी, अंचल सचिव हरि सिंह भदोरिया, अंचल कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान मुरलीधर रतलानी, इकाई अध्यक्ष प्रिया सोनी, सचिव नीति ठाकुर, कोषाध्यक्ष श्वेता सिंघाई एवं अन्य सदस्या अपर्णा गौर, आकांक्षा केसरी, पूजा सोनी, रीना कुचिया, किरण मोर, शालिनी सोनी, आर्ची कुचिया आदि उपस्थित रहीं।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई का यह आयोजन समाज के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता एवं सेवा भावना का प्रतीक है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन जरूरतमंदों तक हुनर, आत्मबल एवं आत्मनिर्भरता की रोशनी पहुंचाने हेतु प्रयासरत रहेगा।