कटनी। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित मां मनोकामना धाम के सानिध्य में आज 2 फरवरी रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर में विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा जालपा वार्ड स्थित माँ जालपा देवी मंदिर से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई और जगन्नाथ चौक, आजाद चौक, मिशन चौक, भट्ठा मोहल्ला, झर्रा टिकुरिया, मंगलनगर होते हुए उपनगरीय क्षेत्र स्थित मां मनोकामना धाम में आकर समाप्त हुई। जहां चुनरी माँ मनोकामना देवी को अर्पित की गई। इसके बाद हवन, पूजन व भंडारे के साथ इस धार्मिक आयोजन का समापन किया गया। माँ मनोकामना धाम के पुजारी शिवशक्ति सीताराम दास महराज ने बताया कि देश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की मनोकामना को लेकर यह चुनरी यात्रा आज 2 फरवरी रविवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर निकाली गई है। चुनरी यात्रा का रास्ते में कई जगह स्वागत किया गया। चुनरी यात्रा में चाणक्य ब्राम्हण महासभा, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में माँ मनोकामना देवी धाम में आस्था रखने वाले श्रद्घालुओं की उपस्थिति रही।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर में निकली विशाल चुनरी यात्रा, जालपा मढिय़ा से प्रारंभ होकर उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित मां मनोकामना धाम में हुआ चुनरी यात्रा का समापन
