Breaking
14 Mar 2025, Fri

खेल दिवस पर नन्हे बच्चो ने दिखाई प्रतिभा, सनशाइन एकेडमी के समर कैंप का लुफ्त उठा रहे बच्चे 

...

कटनी। सनशाइन अकादमी रायवाडा कटनी में बच्चो के लिए समर कैंप का आयोजन 24 फ़रवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक किया जा रहा है, जो पांच दिन तक चलेगा । इस कैंप में पहले दिन बच्चों का शानदार रिसपांस मिल। यहां कैंप २ वर्ष से ७ वर्ष तक तक के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों को एक्स्पर्ट्स द्वारा फोनिक्स, ज़ुम्बा, कर्सिव राइटिंग इंप्रूवमेंट, डांस एवं फन विथ क्राफ्ट के बारे में सिखाया जा रहा है। आज 27/02/2024 समर कैंप के तीसरे दिन पर खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने मिल कर बच्चों के लिए सारी अलग-अलग या स्पोर्टी दौड़ या खेलों का आयोजन किया, सभी बच्चों ने बहुत उत्साह दिखाया, सभी खेलों या दौड़ों को खेला साथ ही साथ बहुत आनंद लिया समर कैंप का लक्ष्य बच्चों के सीखने के कौशल में सुधार लाना है, जिसमें बच्चो ने बहुत एंजॉय किया । विद्यालय की निर्देशिका श्रीमति जूही जैन व वाईस-प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर ने बच्चों को संबोधित किया और समर कैंप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को कैंप में धूम मस्ती के साथ कई नई चीज सीखने का मौका मिलाता है और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है। समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की शिक्षिकाओ के सहयोग से ये कार्यक्रम सफलता से शुभारम्भ हुआ।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक