Breaking
13 Mar 2025, Thu

प्रयागराज कुंभ से वापसी पर कटनी में सड़क दुर्घटना, ऑटो-बुलेरो की टक्कर में 10 घायल

...

कटनी। प्रयागराज कुंभ से वापसी पर कटनी में सड़क दुर्घटना, ऑटो-बुलेरो की टक्कर में 10 घायल। कटनी में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक अज्ञात बुलेरो ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार सभी 10 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना प्रयागराज कुंभ से वापसी के दौरान पन्ना मोड़ फ्लाईओवर ब्रिज के पास हुई।

प्रयागराज कुंभ से वापसी पर कटनी में सड़क दुर्घटना, ऑटो-बुलेरो की टक्कर में 10 घायल

घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और अन्य 6 का भी इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बुलेरो का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात बुलेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

इस दुर्घटना के बाद से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर छापा

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि