कटनी। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट नवीन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को यह शपथ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने दिलाई। कलेक्टर श्री यादव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन भी किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, ज्योति लिल्हारे सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्टर ने अधिकारियों=कर्मचारियों को दिलाई शपथ, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का किया वाचन
