Breaking
14 Mar 2025, Fri

8 मार्च को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत,संपत्तिकर जलकर में मिलेगी विशेष छूट महापौर ,निगमाध्यक्ष ने कैश काउंटर पहुँच तैयारियों का लिया जायज़ा

...

8 मार्च को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत,संपत्तिकर जलकर में मिलेगी विशेष छूट महापौर ,निगमाध्यक्ष ने कैश काउंटर पहुँच तैयारियों का लिया जायज़

कटनी।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार को नगर निगम सीमांतर्गत क्रमशः नगर निगम कटनी कार्यालय के अलावा बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास ,दुर्गा चौक खिरहनी,सुभाष चौक, माधव नगर उप कार्यालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 तक की बकाया राशि पर नियमानुसार संपत्ति कर एवं जलकर की बकाया राशि में अधिरोपित अधिभार / सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जावेगी।
इसी क्रम में नेशनल लोक अदालत की तैयारियों का जायज़ा लेने आज शुक्रवार को एक दिन पूर्व महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने एमआईसी सदस्य व पार्षद साथियों के साथ कार्यालय के कैश काउंटर व जलप्रदाय,राजस्व विभाग पहुँच व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए लक्ष्यानुसार वसूली हेतु अधिक से अधिक कर दाताओं से संपर्क करते हुए बकाया कर जमा कराये जाने के निर्देश दिए,साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय के पूर्व ही पूर्ण किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।इस दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,एड.मौसूफ़ बिट्टूकी की मौजूदगी रही।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि