कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा घाट मे 5100 दीप जलाकर किया दीपदान, पूजन-अर्च
कटनी । कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को गायत्री परिवार एवं श्री बाबाघाट हनुमान मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दी महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सामूहिक गायत्री महामंत्र जप, भजन संध्या का आयोजन शाम 4 बजे से ● 6.30 बजे तक किया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे भक्तों ने घाट पर दीपदान किया।
दीपदान के बाद मंदिर में महाआरती व प्रसाद वितरण सभी को किया गया। धार्मिक आयोजन में मंदिर के पुजारी पंडित सतीश मिश्रा, अजय सरावी, संजय जाससवाल, सुरेश पांडे, राजू बरसैया, संतोष पांडे, विनय दीक्षित, हिमांशु गुप्ता, प्रहलाद मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में आस- पास की महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।