Latestमध्यप्रदेश

OMG महिला की हत्या हो गई आरोपी भी जेल में फिर डेढ़ साल बाद वह लौट आई!

OMG एक महिला ललिता बाई डेढ़ साल बाद घर लौट आई तो सभी अचंभित रह गए। मामला मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली गांवइ का है। यह मान लिया गया था कि ललिता की हत्या हो गई है। उनके कथित शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।

ललिता की हत्या के आरोप में चार युवक झाबुआ की जेल में बंद हैं। कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है। ललिता ने गांधीसागर थाना पुलिस को उनके अपहरण, बेचे जाने और बंधक रहने की कहानी भी बता दी है। ललिता ने आधार, वोटर आइडी कार्ड आदि दस्तावेज पुलिस को दिखा दिए हैं। इस बीच, ललिता के घर लौटने से उसके दो बच्चे बहुत खुश हैं।

ललिता के पिता रमेश ने बताया कि अगस्त, 2023 में ललिता बिना बताए कहीं चली गई थी। उसकी गुमशुदगी गांधीसागर थाने में दर्ज कराई गई थी।

नौ सितंबर, 2023 को झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र में एक वीडियो में महिला को ट्रक से कुचलते हुए देखा गया। यह वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद थांदला थाने पर संपर्क किया गया। वहां क्षत-विक्षत शव की पहचान ललिता के रूप में हुई। पुलिस ने हत्या के आरोप में भानपुरा निवासी इमरान, शाह रुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल मामला विचाराधीन हैं और चारों न्यायिक हिरासत में झाबुआ जेल में हैं।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<