Breaking
15 Mar 2025, Sat

OMG-युवक मुर्गियों की तरह देता है अंडे, देख डाक्टर भी हुए हैरान

...

वेब डेस्क: मुर्गियों का अंडे देना तो आम बात है लेकिन क्या कोई इंसान भी अंडे दे स​कता हैै। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन ऐसा ही कुछ इंडोनेशिया में एक युवक के साथ हो रहा है। 14 वर्षीय अकमल का दावा है कि पिछले दो सालों से वह चिकन के अंडे दे रहा है अपनी आंखों के सामने युवक को अंडे देते देख डॉक्टर्स भी भौंचक्के रह गए।

Yashbharatयुवक का इलाज साइच यूसुफ अस्पताल में किया जा रहा है। खबरों के अनुसार डॉक्टरों ने इसकी जांच की और पाया कि अंडे वास्तव में मुर्गियों के हैं। डॉक्टर्स का मानना है कि किसी इंसान के शरीर में ऐसे अंडे बनना नामुमकिन है। अकमल को बिना अंडे के निरीक्षण मे रखा गया है ताकि यह पता चले कि क्या अंडे उनके अंदर स्वाभाविक रूप से बन रहे हैं या नहीं।

पीड़ित के पिता ने डॉक्टर्स को बताया कि इससे पहले वो 18 अंडे दे चुका था। जब अकमल ने पहला अंडा निकाला तो उन्होंने उसे फोड़कर देखा और पाया कि वो पूरी तरह से पीला था। जब दूसरे अंडे को फोड़कर देखा तो वो पूरी तरह से सफेद था उसके अंदर कोई पीला भाग नहीं था। परिवार ने बताया कि अंडे निकलने की अजीब बीमारी से उनका बेटा बहुत परेशान है। अब डॉक्टर्स की एक टीम अकमल पर नजर बनाए हुए है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply