जबलपुर। सेकेण्डं हैण्ड सामानों की खरीद,फरोख्त वाला एप ओएलएक्स के माध्यम से दो आरोपियों ने अधारताल निवासी एक व्यक्ति के साथ कार बेंचने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी कर दी। पीडि़त की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार अधारतालए जयप्रकाश नगर निवासी ३८ वर्षीय अमित कुमार सिंह ने शिकायत में बताया कि ओएलएक्स पर उसने पुरानी ऑल्टो कार का विज्ञापन देखा था। जिसे खरीदने के लिए उसने विज्ञापन में दिए हुए मोबाईल नंबरों पर संपर्क किया।
सौदा तय होने पर मोबाईल नंबर धारक प्रवीण कुमार और जितेन्द्र ने १६ बार में लगभग १ लाख ९५ हजार रुपये जमा करवा लिए । इसके बाद दोनों आरोपी कार देने के लिए अनाकानी करने लगे। जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का शिकार होने की आशंका हुई। तब उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी जितेन्द्र और प्रवीण कुमार की पतासाजी के प्रयास कर रही है।