Breaking
15 Mar 2025, Sat

विधायक की दो टूक- लटकाने-भटकाने की आदत छोड़ें अधिकारी नहीं तो भुगतना होगा परिणाम

...

Katni बहोरीबंद विधायक ने आज बैठक में अधिकारियों को दो टूक नसीहत दी। दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद रीठी जनपद पंचायत की पहली समीक्षा बैठक में विधायक प्रणय पांडे ने लापरवाही और हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को सख्त संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को लटकाने और भटकाने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी कार्यवाही झेलने के लिए तैयार रहे। श्री पांडे ने कहा कि कई बार कुछ अधिकारी जानबूझकर विकास कार्यों में रोड़ा लगाकर हितग्राहियों को लटकाते और भटकाते है। यह सब नहीं चलेगा, अगर मुझ तक शिकायत आई तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।

उन्होंने अधिकारी- कर्मचारियों को हिदायत दी कि राजनीति न करे,अपने-अपने पदीय दायित्वों का पालन करें।
सरकार की जनकल्याण कारी  व हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ हर जरूरतमंद पात्र व्यक्ति को मिले इसका ध्यान रखे। हितग्राहियों को जो समस्याएं हो उनका समयावधि पर निराकरण करें। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी सबकी है।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अनुरोध अवस्थी,जिला पंचायत सदस्य सोनू पप्पू मिश्रा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रकाश साहू, दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष ओमकार मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले, भरत पटेल ,अमित पूरी गोस्वामी,जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका,एपीओ भागीरथ पटेल,एसडीओ मनोज कौशल उपस्थित रहे।

विकास के लिए हरसंभव किया जाएगा सहयोग

विधायक श्री पांडे ने बैठक मे कहा कि अब चुनाव हो गए।कौन सरपंच किस पार्टी से रहा मुझे उससे कोई मतलब नही है।सभी सरपंच यह बात अपने दिमाग से निकाल अब गांव के विकास को लेकर आगे आये।गांव के विकास को लेकर कार्ययोजना बनाये।गांव के विकास् के लिए मेरे द्वारा हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम