मनोरंजन

Nora Fatehi Deepfake: नोरा फतेही हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार, एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन

Nora Fatehi Deepfake: साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हाल ही में डीपफेक वीडियो का शिकार हुईं. इसके बाद उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की. अब रश्मिका मंदाना की फेक वीडियो बनाने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. रश्मिका के बाद आलिया भट्ट और सचिन तेंदुलकर भी डीपफेक का शिकार हुए. इस कड़ी में अब एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है. नोरा की डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे देखकर यूजर हैरान हैं. यह वीडियो एक ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा है.

ये भी पढ़े: Gold-Silver Price: सोने की बढ़ी चमक, चांदी में गिरावट, जाने राजधानी में सोने-चांदी के आज के भाव

डीपफेक का शिकार हुईं नोरा फतेही 

नोरा फतेही का जो डीपफेक वीडियो वायरल हुआ है यह वीडियो एक ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा है. उसमें ‘लुलुमेलोन’ ब्रांड का विज्ञापन दिखाया गया है. इस ब्रांड को नोरा प्रमोट करती हुई नजर आ रही हैं. जहां नोरा की तस्वीर लगी है वहीं पर 40 से 60 फीसद की छूट का विज्ञापन है. इस वीडियो पर नोरा फतेही ने अपना रिएक्शन दिया है. नोरा ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है. नोरा ने इस वीडियो फेक बताया है. उन्होंने कहा कि मैं इसे देखकर हैरान हूं, ये मैं नहीं हूं. नोरा इस वीडियो को देखकर गुस्से में आ गई हैं. इस वीडियो को जैसे ही नोरा फतेही ने देखा इसके बारे में तुरंत रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि उनका इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है.

Nora Fatehi Deepfake: नोरा फतेही हुईं डीपफेक वीडियो का शिकार, एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन 

ये भी पढ़े: 24 हजार में घर लाएं Hero HF Deluxe, छप्पर फाड़ माइलेज के साथ मोमबत्ती लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिलेगी ऐसी बाइक

नोरा फतेही ने दिया रिएक्शन

आपको बता दें कि नोरा इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. वह कई ब्रांड्स की ब्रांड अमबेस्डर हैं, लेकिन ये वीडियो देखने के बाद नोरा बहुत हैरान हैं. इससे पहले रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट भी डीपफेक का शिकार हुई हैं. बता दे की, संयोगवश, नोरा फतेही का यह पोस्ट उसी दिन आया जब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था. रश्मिका का यह वीडियो पिछले साल नवंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक नियमों की व्यापक मांग उठी.

Back to top button