katni
Nobel Library In Katni : नई लाइब्रेरी में मिलेगी छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था

Nobel Library In Katni : नई लाइब्रेरी में छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मिलेगी। 14 जनवरी दिन रविवार को गायत्री नगर में मुड़वारा विधायक संदीप प्रसाद जायसवाल के द्वारा नोबेल निजी लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया ।
विधायक संदीप जायसवाल ने किया उद्धघाटन
Also Read:- New Yamaha Rx100: युवाओ की नंबर वन पसन्द नये लूक और अधिक माइलेज के साथ होगी लॉन्च
सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी में पढ़ाई अनुकूलित वातावरण और अत्याधुनिक उपकरण के साथ लाइब्रेरी संचालित की जाएंगी ।
इस कार्यक्रम में नोबेल क्लासेस संचालक आबिद खान , रुचिका अग्रहरि, उमा यादव , वेंकटेश मिश्रा,कोस्टलेश मिश्रा , अश्वनी तिवारी, शिवम गुप्ता आदिल खान , एजाज खान आदि सम्मिलित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा साध्वी निगम द्वारा किया गया।
Nobel Library In Katni : नई लाइब्रेरी में मिलेगी छात्रों बेहतर शिक्षा व्यवस्था
New Yamaha Rx100: युवाओ की नंबर वन पसन्द नये लूक और अधिक माइलेज के साथ होगी लॉन्च