Breaking
15 Mar 2025, Sat

NKJ थाने के प्रधान आरक्षक का हार्ट अटैक से निधन

...

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के थाना Nkj में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का आज सुबह अचानक हार्ट अटैक से दुखद निधन की खबर मिली इस खबर के बाद थाने का पूरा स्टाफ आवक है।

रोशन नगर निवासी शशिकांत करोशिया को मार्निंग वाक के भक्त  सीने में दर्द, बेचैनी के बाद जब तक इलाज मिल पाता तब तक  निधन हो गया। मौसम में परिवर्तन विशेष तौर पर दिसम्बर से फरवरी तक हार्ट के मरीजों को बेहद संभल कर रहना चाहिए। यह समय अक्सर इसी तरह के साइलेंट अटैक का कारण बनता है।

 
इसे भी पढ़ें-  Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम