Site icon Yashbharat.com

NKJ थाने के प्रधान आरक्षक का हार्ट अटैक से निधन

       

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के थाना Nkj में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का आज सुबह अचानक हार्ट अटैक से दुखद निधन की खबर मिली इस खबर के बाद थाने का पूरा स्टाफ आवक है।

रोशन नगर निवासी शशिकांत करोशिया को मार्निंग वाक के भक्त  सीने में दर्द, बेचैनी के बाद जब तक इलाज मिल पाता तब तक  निधन हो गया। मौसम में परिवर्तन विशेष तौर पर दिसम्बर से फरवरी तक हार्ट के मरीजों को बेहद संभल कर रहना चाहिए। यह समय अक्सर इसी तरह के साइलेंट अटैक का कारण बनता है।

इसे भी पढ़ें-  Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी
Exit mobile version