katniमध्यप्रदेश

शहर में धार्मिक आयोजन व बाइक रैली निकाल कर मनाई गई निषादराज जयंती

शहर धार्मिक आयोजन वबाइक रैली निकाल मनाई गई निषादराज जयंत

कटनी-राजा निषादराज जयंती बुधवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूजन-अर्चन के बाद धूमधाम से मनाई गई। दोपहर के समय जहां रैली व शोभायात्रा निकाली गई, वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इन कार्यक्रमों में समाज के वरिष्ठजनों व बच्चों का सम्मान किया गया।

शहर में निकाली वाहन रैली बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

निषाद मांझी उत्थान समिति के तत्वावधान में राजा निषाद राज जयंती पर बुधवार को दोपहर 3 बजे समाज के लोग दुर्गा चौक स्थित निजी गार्डन के पास एकत्रित हुए। इसके बाद वाहन रैली का शुभारंभ किया गया, जो खिरहनी दुर्गा चौक से खिरहनी ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए नीचे ब्रिज में टर्न लेकर बरही रोड, स्टेशन चौराहा, सुभाष चौक, रुई बाजार से शेर चौक, जुलूस मार्ग, आजाद चौक, चांडक चौक, बस स्टैंड, कुठला, पन्ना मोड़ से कृषि उपज मंडी इन्द्रानगर निषाद बस्ती के अन्दर से होते हुए सरस्वती स्कूल पहुंची। यहां पर राजा निषादराज का पूजन एवं आरती उतारने के बाद मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम राजा निषाद जी के जयकारों की गूंज रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल रहे।

Back to top button