श्रीनगर। कश्मीर में अलगाववादी और आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी फंडिंग की जांच का रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के एक दल ने गुरुवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों के घरों में छापा डाल, तलाशी ली। एनआईए ने सलाहुद्दीन के बेटे सैय्यद शाहिद युसुफ के घर से पांच मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क, 1 लैपटॉप तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा बीते 26 साल से गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफफराबाद में बैठे सैयद सलाहुद्दीन के बड़े पुत्र शाहिद युसुफ को एनआईए ने दो दिन पहले ही गिरफतार किया है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम ने आज सुबह चार बजे श्रीनगर के साथ सटे जिला बडगाम के अंतर्गत सोईबुग गांव में स्थित सलाहुद्दीन के पैतृक गांव में स्थित उसके बेटों के मकान में छापा डाला। सलाहुद्दीन के पांच बेटे और दो बेटियां हैं।
छापा सिर्फ उसके दो बेटों शाहिद युुसुफ और मुईद युसुफ के घर पर डाला गया है। एनआईए की टीम ने लगभग तीन घंटे तक सलाहुद्दीन के बेटों के घरों की तलाशी लेते हुए उनके परिजनों के कुछ सदस्यों से पूछताछ भी की।