9 लाख में नई चमचमाती Mahindra Scorpio S9 बेहतरीन फ़ीचर्स 17 Kmpl का जबरजस्त माइलेज के साथ महिंद्रा कंपनी की काफी गाड़ियों को पसंद किया जाता है जिसमे एक प्रचलित गाड़ी तो Thar ही है। लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी एक और प्रचलित SUV Scorpio S9 के बारे में बताएंगे जो 2179 cc के दमदार इंजन के साथ तो आती ही साथ ही 17 Kmpl का जबरजस्त माइलेज भी देती है। सबसे खास बात तो यह है कि यह गाड़ी आपको अभी एक डील के अंतर्गत मात्र 9 लाख़ में मिल रही है। इस गाड़ी के अंदर आने वाले कंफर्ट के फीचर्स में काफी ध्यान रखा है और इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, हीटर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, सीट हेडरस्ट, पार्किंग सेंसर, वॉइस कमांड, की लैस एंट्री तथा फॉलो मी हेड लैंप और लेन चेंज इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं।
Mahindra Scorpio S9 मात्र ₹9 लाख रुपए में
आप Scorpio S9 गाड़ी को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 17.30 लाख रुपए पड़ती है। लेकिन अभी आपको यही गाड़ी cardekho.com की वेबसाइट पर मात्र ₹9 लाख रुपए मिल जाएगी। जहां पर इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 1,20,000 किलोमीटर चलाया है। ऑनर के मुताबिक गाड़ी में अभी किस भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा परफॉर्मेंस से जुड़ी भी आपको कोई समस्या देखने के लिए नहीं मिलेगी। यह गाड़ी अभी बिल्कुल स्क्रैचलेस है और देखने में एकदम न्यू कंडीशन में है।
यह भी पढ़े : ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा रही Volvo की इलेक्ट्रिक कार 418 किलोमीटर की रेंज के साथ
Mahindra Scorpio S9 फीचर्स
Mahindra Scorpio S9 गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 136.78 bhp की पावर तथा 319 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 7 सीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली SUV गाड़ी है। जिसमें आप एक बार में 60 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 17 Kmpl का सिटी माइलेज मिल जाता है।
यह भी पढ़े : Nokia ने लॉन्च Nokia C12 Pro मात्र 6 हज़ार में जबरदस्त फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क़्वालिटी के साथ