Latestमध्यप्रदेश

Mp में नई रेलवे लाइन बनेंगी 88 गाँव का अधिग्रहण होगा हेलीकॉप्टर से जारी सर्वे

Mp में नई रेलवे लाइन बनेंगी 88 गाँव का अधिग्रहण होगा हेलीकॉप्टर से जारी सर्वे इटारसी से विजयवाड़ा के बीच बनाए जाने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेलीकॉप्टर की मदद से जमीनी सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है। हैदराबाद की कंपनी की टीम बैतूल के हनोतिया, सिंगनवाड़ी, मलकापुर, बडोरा समेत अन्य गांवों में हेलीकॉप्टर पर लगे लेजर-सक्षम उपकरण का उपयोग करके लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सर्वे (लीडार) तकनीक को अपनाते हुए सर्वे कर रही है।

बैतूल के 88 गांवों से गुजरेगा फ्रेट कारिडोर

बैतूल तहसील के गजपुर, माथनी, मंडईखुर्द, मंडई बुजुर्ग, बोरगांव, भयावाड़ी, झाड़ेगांव, पांगरा, भडूस, परसोड़ा, दनोरा, भोगीतेड़ा, बडोरा, भरकवाड़ी, बैतूलबाजार, हनौतिया, सिगनवाड़ी, चकोरा, बाजपुर, केलापुर, मलकापुर, किल्लौद, रतनपुर, बागदा, बरसाली, लाखापुर, मोरडोंगरी, ठानी रैय्यत, ठानी माल,आमला तहसील के ससाबड़, आमला, रमली, केदारखेड़ा, परसोड़ा एवं रंभाखेड़ी और मुलताई तहसील के अंतर्गत अंबा बघोली, कान्हा बघोली, निरगुड़, सूखाखेड़ी, जौलखेड़ा, भिलाई, परमंडल, वलनी, पारेगांव, मुलताई, हीराखापा, सोनोली, जामगांव, खेड़ीजगाजी, सिरसावाड़ी, देवभिलाई, सांईखेड़ा, रायआमला, बघोड़ा, आष्टा, सांवगी, खेड़ीरामोसी, गंगापुर एवं कुंभीखेड़ा ग्राम से रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

यह भी पढ़े : Tata के पसीने छुड़ाने Kia ने Ev6 Blackbird लॉन्च की 530Km की रेंज के साथ में

स्वतंत्र रेल लाइनों

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी के परिचालन के लिए स्वतंत्र रेल लाइनों को फ्रेट कारिडोर कहा जाता है। इस तरह रेल लाइनों में मालगाड़ी ट्रेनों के चलने के लिए बकायदा समय सारणी होती है। एक शहर से बुक कराया गया माल भाड़ा दूसरे शहर में तय समय पर पहुंच जाता है।

यह भी पढ़े :  Tvs Raider को घाट घाट का पानी पिलाने Bajaj की फाड़ू बाइक 70Kmpl माइलेज के साथ

पश्चिम मध्य रेलवे

भोपाल समेत पश्चिम मध्य रेलवे में ऐसी व्यवस्था नहीं है। यहां उन रेलवे लाइनों पर ही मालगाड़ी ट्रेनों को चलाया जाता है जहां पर यात्री ट्रेन चल रही हैं। इस वजह से मालगाड़ी ट्रेन लेट हो जाती हैं और माल तय समय पर संबंधित शहरों में नहीं पहुंच पाता है।

यह भी पढ़े : Creta की हवा टाइट करने आ गयी Maruti WagonR की लल्लनटॉप फीचर्स वाली कार 

बैतूल के पुलिस परेड मैदान पर स्थित हैलीपेड पर हैलीकाप्टर उतारा गया और उसके बाद इंजीनियरों की टीम ने कुछ देर उपरांत पुन: उड़ान भरी। इटारसी से लेकर विजयवाड़ा तक डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा करीब 975 किलोमीटर लंबा कारिडोर बनाया जाएगा। उत्तर को दक्षिण से जोडऩे के लिए बनाया जा रहा है।

 

 

Back to top button