Site icon Yashbharat.com

New Police Policy In MP: मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का बड़ा फैसला

police

police

       

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का बड़ा निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है। प्रदेश के स्वच्छतम शहर इंदौर और राजधानी भोपाल में बढ़ती जनसंख्या और भौगोलिक विस्तार और साथ ही तकनीक के कारण भी उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व से अच्छी कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य होगा।

Police Commissioner System in MP: यह है पुलिस कमिश्नर सिस्टम

पुलिस कमिश्नर सिस्टम कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए लागू किया जा रहा है। दरअसल अभी कोई भी पुलिस अधिकारी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र नहीं होते हैं। आपात परिस्थितियों में उन्हें कलेक्टर या संभागायुक्त या प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार ही काम करते हैं। इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद आपात स्थिति में निर्णय लेने का अधिकारी पुलिस अधिकारियों के पास होंगे। इसलिए इसे बेहतर माना जाता है कि क्योंकि पुलिस कमिश्नर खुद फैसला ले सकते है। इसके पहले पुलिस व्यवस्था कलेक्टर के पास होती है। ऐसे में शहर में लाठीचार्ज, धरना या दंगे के दौरान बल प्रयोग करने के लिए पुलिस इस पर सीधे ही फैसला ले सकेगी।

इसे भी पढ़ें-  Vidisha:भाजपा नेता की पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Exit mobile version