Breaking
13 Mar 2025, Thu

New Jio 5G Smartphone मोबाइल मार्केट में फिर तहलका मचाने जियो तैयार, 5 जी फोन बेहद सस्ते में

...

New Jio 5G Smartphone: Jio मोबाइल एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है। 5जी के इस युग मे 4 जी चला रहे लोगों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है।  jio के इस नए फ़ोन फोटो के साथ कीमत भी लीक हुई।

इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी साफ नहीं है। उम्मीद कर सकते हैं की फोन एंड्राइड OS जो प्रगति ओएस के नाम से आ सकता है। रिलायंस पहले से आए जियो यूजर्स को कुछ ऑफर्स या बेनिफिट्स दे सकता है। रिलायंस पहले से ही यूजर्स को हाई-स्पीड 5G इंटरनेट फ्री में टेस्ट करने से रहा है। इसके लिए उपभोक्ताओं को बस यही सुनिश्चित करना होगा की वो जियो प्लान के लिए एलिजिबल हो।

एक ट्विटर यूजर ने इस फोन की इमेज शेयर की है और उसमें लिखा है कि यह फोन इस साल दिवाली या नए साल के बीच कभी भी मार्केट में आ सकता है. यूजर ने बताया है कि फोन (Jio Phone 5G) में Unisoc 5G या MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा हो सकता है. फोन के बैक में डुअल कैमरा होगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा. सेल्फी आप 5 मेगापिक्सल कैमरा से लेने में सक्षम होंगे।

Jio Phone 5G में पैनल में प्लास्टिक बॉडी की फील आ रही है. फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz को सपोर्ट करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 4जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकता है. बैटरी बेहद दमदार मिलेगी. कहा जा रहा है कि इसमें 5000mAh की बैटरी लगी होगी. यह एंडॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. यूजर्स को इसमें जियो के तमाम ऐप बाय डिफॉल्ट इन्स्टॉल्ड मिलेंगे.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम