Breaking
12 Mar 2025, Wed

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद पहुंची NDRF की टीम

...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद पहुंची NDRF की टीम। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं. इस बीच एनडीआरएफ की एक टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद पहुंची NDRF की टीम

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. बता दें कि एलएनजेपी इमरजेंसी विभाग के प्रमुख रितु सक्सेना ने बताया कि इस भगदड़ में करीब 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं, रेलवे ने हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी गठित की है।

 

 

 
इसे भी पढ़ें-  MP Hospital: एमवाय अस्पताल में शुरू हुई ईआरसीपी मशीन, अब सस्ती होगी पेट की जांच

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि