MP BOARD की डीएलएड परीक्षाएं स्थगित, NCTE बिना मान्यता वाले कोर्स मान्य
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम (DELEd) नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की 2 जून से होने वाली परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है। कोविड-19 के संक्रमण एवं देशव्यापी लॉकडाउन के कारण उक्त निर्णय लिया गया है।
NCTE से बिना मान्यता वाले कोर्स को मान्यता की घोषणा
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अनुमोदन के बिना संचालित शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रमों को पूर्वव्यापी मान्यता प्रदान की है। मंत्रालय के इस कदम से 13,000 से अधिक छात्रों और 17,000 से ज्यादा पढ़ा रहे शिक्षकों को राहत मिलेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी है
निशंक ने कहा कि उनके मंत्रालय ने केंद्र और राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा पूर्वव्यापी कुछ शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों को नियमित करने के लिए दो राजपत्र अधिसूचनाएं निकाली हैं। इन कार्यक्रमों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बिना किसी औपचारिक मान्यता के चलाया जा रहा था। मंत्री ने कहा कि यह फैसला उन छात्रों के हित में लिया गया है जिनके इसमें नुकसान होने की संभावना थी।