National Investment Day 2023: इंदौर में तेजी से बढ़ रही एफडी से लेकर म्युचुअल फंड में निवेश कर बचत करने वालों की संख्या। यह कहने में कोई संदेह नहीं कि इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे धनाढ्य शहर है।
साथ ही यह शहर धन के संचय के मामले में भी सबसे अग्रणी है। मध्य प्रदेश की सर्वाधिक बैंक इस शहर में हैं, वहीं बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं भी। समाज या ट्रस्ट द्वारा स्थापित की जाने वाली सहकारी पेढ़ियों की परंपरा भी यहां बहुत पुरानी है।
दरअसल, इंदौर ने धन संचय का महत्व बहुत पहले समझ लिया था। यही वजह है कि यहां के लोगों को पैसे से पैसा बनाने का हुनर आता है। आज संचयिका दिवस (15 सितंबर) पर इंदौर की इसी विशेषता को जानिए और प्रसन्न हो जाइए कि आप उस शहर के नागरिक हैं, जो बचत का जादू अच्छी तरह जानता है।
पर स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों के बैंक खाते खुलवाए जाएं।
– सुनील कुमार ढाका, लीड बैंक मैनेजर
वे, जिनसे हमें सीखना चाहिए
1. 10 हजार से निवेश शुरू कर बनाया पैसा
निवेशक विक्रांत मोतीवाले बताते हैं- आज से करीब पांच वर्ष पहले मैंने म्युचुअल फंड के जरिए 10 हजार रुपये निवेश किए थे। मुझे तब इसका भान हो गया था कि म्युचुअल फंड में अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। दरअसल, एफडी आदि में अधिकतम करीब 8 प्रतिशत तक रिटर्न मिलता है, वहीं म्युचुअल फंड में हर वर्ष 18 से 22 प्रतिशत तक रिटर्न मिल रहा है। एफडी और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए काफी जानकारी और नियम कायदे होते हैं, जिसकी वजह से मैं हमेशा म्युचुअल फंड में निवेश करता हूं। उसी निवेश से आज अच्छी-खासा रिटर्न मिल रहा है।
2. छोटी बचत आज बन गई 16 लाख रुपये
निवेशक निलय वर्मा बताते हैं- मैंने वर्ष 2014 में दस हजार रुपये निवेश किए थे। उसके बाद कभी पांच तो कभी आठ से 15 हजार रुपये तक निवेश करता रहा। इस तरह करीब चार लाख रुपये का निवेश किया। उस धन की वैल्यू आज करीब 16 लाख रुपये है। इससे समझ में आता है कि बचत का जादू क्या होता है। निलय कहते हैं- हालांकि यह इतना आसान नहीं था। बीच में घर में काफी समस्या आई, लेकिन मैंने निवेश का फंड नहीं तोड़ा।
घर की समस्याएं हल करने के लिए लोन ले लिया। इसके अलावा निवेश की कई बार वैल्यू कम हो जाती थी। 50 हजार रुपये की कीमत 30 हजार के करीब दिखाई पड़ती थी। इस सबसे कभी मैं हतोत्साहित नहीं हुआ। कहीं न कहीं मैं यह निवेश अपने बच्चे को ध्यान में रखकर करता हूं। मैंने कभी 15 हजार से ज्यादा का निवेश नहीं किया। निवेश में हमेशा लंबे समय बाद अच्छा रिटर्न मिलता है।