jabalpurमध्यप्रदेश

अल्प प्रवास पे कटनी पहुँचे वनवासी विकास परिषद (कल्याण आश्रम) के राष्ट्रीय महामंत्री

अल्प प्रवास पे कटनी पहुँचे वनवासी विकास परिषद (कल्याण आश्रम) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री योगेश बापट श्री संजय आनंद के निवास में आहूत हुई विशेष जिला व नगर समिति की बैठक जिसमे बापट जी ने कहा कि हमे चर्चा के माध्यम से नवयुवकों में यह विचार लाना है कि वनवासी और वन इस पृथ्वी के कितने अमूल्य अंग है जिनसे हमे प्रदूषण से मुक्ति और जीवन दायिनी औषधिया प्राप्त है और उन्हें महीने/साल में एक बार वन प्रवास वनवासियों की और प्रेरित कर भारत माता की मूल आत्मा जो वनों में है को समझ कर समाज मे आपने योगदान को समझ कर भारत माता को परम वैभव पर ले जाने प्रयासरत रहना है जिससे समाज और राष्ट्र दोनों गौरान्वित हो
बैठक में श्री प्रेम जी,श्री किशोरी जी यादव,श्री बाबु भाई सोंधिया,श्री संजय आनंद,श्री कमल सिंह,डॉ. महेंद्र सिंह चंदेल,श्री नरेन्द्र सिंह,श्री ज्ञान शेजवानी,श्री गोविंद जी,श्री मार्गशेष,श्री मिथलेश अन्य वनवासी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही

Back to top button