टीवी का पॉपुलर डांस शो ‘नच बलिए 9’ फिनाले तक पहुंच गया है। शो ने अपने एक्स कपल्स वाली थीम से काफी सुर्खियां बटोरी और अब इस शो का एंड होने का समय आ गया है। शो का जल्द ही फिनाले दिखाया जाने वाला है, लेकिन इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस शो के विनर बन गए हैं। रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि नच बलिए 9 के ग्रैंड फइनाले की शूटिंग हो चुकी है और इस शो के विनर प्रिंस और युविका हैं।
वहीं शो के पहले रनरअप अनिता हस्सनंदनी और रोहित रेड्डी की जोड़ी का नाम सामने आ रहा है। वहीं विशाल आदित्या सिंह और मधुरिमा तुली तीसरे नंबर पर रहे हैं।