किन्नरों में हुआ आपसी विवाद चाकु के हमले से एक किन्नर हुआ घायल इलाज के लिए पहुंच जिला अस्पता
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन में किन्नरों में आपसी विवाद हो गया इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष में किन्नर पर चाकू से हमला कर दिया जैसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। नैना नामक किन्नर गंभीर रूप से घायल है जिस पर पिंकी नागमणि और हेमा ने अन्य किन्नरों ने रोक कर मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहीं है