मध्यप्रदेशkatniLatest

MP Weather Update अभी MP में चल रहे हैं Cold Days, कल से और ज्यादा ठण्ड बढ़ेगी, 3°C से नीचे पारा

MP Weather Update अभी MP में चल रहे हैं Cold Days, कल से और ज्यादा ठण्ड बढ़ेगी, 3°C से नीचे पारा

MP Weather Update अभी MP में चल रहे है Cold Days, कल से और ज्यादा ठण्ड बढ़ेगी, 3°C से निचे पारा मध्यप्रदेश में लगातार हाड़ कपकंपा देने वाली ठंड का दौर लगातार जारी है. सबसे अधिक ठंड ग्वालियर-चंबल के इलाके में पड़ रही है. बीते 24 घंटे में ग्वालियर से लेकर खजुराहो तक कोल्ड वेव चली है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 20 जनवरी के बाद और अधिक ठंड पड़ने की संभावना मौसम वैज्ञानिक जता रहे हैं.

MP Weather Update अभी MP में चल रहे है Cold Days, कल से और ज्यादा ठण्ड बढ़ेगी, 3°C से निचे पारा 

यह भी पढ़े: दि‍व्‍य स्‍वरूप में दि‍खे रामलला, अब 23 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर

MP Weather Update मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि 20 जनवरी के बाद मध्यप्रदेश के अधिकांश इलाकों में रातें दिन से भी अधिक ठंडी रहेंगी. मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक ठंड नौगांव और दतिया के क्षेत्र में पड़ी है. यहां पर 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया है. सागर और गुना के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे रहा है.3 डिग्री सेल्सियस

These are the coldest cities of Madhya Pradesh ये हैं मध्यप्रदेश के सबसे ठंडे शहर

यह भी पढ़े: How to prepare for board exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले विद्यार्थी जान लें यह टि‍प्‍स, इग्‍जाम में हल कर पाएंगे पूरे सवाल

MP Weather Update दतिया में 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जो प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा है. खजुराओ में 13 डिग्री, ग्वालियर में 14 डिग्री, टीकमगढ़, सतना और सीधी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है. बालाघाट के मलाजखंड इलाके में हल्की बारिश हुई है. लेकिन इस समय सबसे अधिक कहर खजुराहो और ग्वालियर में ठंड का बरस रहा है.

MP Weather Update अभी MP में चल रहे है Cold Days, कल से और ज्यादा ठण्ड बढ़ेगी, 3°C से निचे पारा 

MP News: राजधानी में चरस तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, 12.50 करोड़ की 36 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Bakri Palan: शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई, यहाँ जानें प्रोसेस

MP Weather Update यहां लगातार चलने वाली सर्द हवाओं ने यहां के लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. बीते दिनों पूरे 10 दिन तक सूरज ही ग्वालियर शहर में नहीं निकला था, जिसके कारण लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ा. लगातार पड़ रहे कोहरे की वजह से ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. ट्रेनों के लेट चलने की वजह बन रहे कोहरे की समस्या से भी मध्यप्रदेश के लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.

Back to top button