Latest

MP Weather Alert: बढ़ेगा तापमान, रीवा संभाग में बारिश और आंधी की चेतावनी

MP Weather Alert: बढ़ेगा तापमान, रीवा संभाग में बारिश और आंधी की चेतावनी

MP Weather Alert: बढ़ेगा तापमान, रीवा संभाग में बारिश और आंधी की चेतावनी। हवा के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है। इससे फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियां कमजोर हो गई हैं।

MP Board Exam Result Announcement: MP बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम जारी होने की तारीख तय, जानें कब आएंगे रिजल्ट

इस वजह से सोमवार से दिन के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगेगी। हालांकि रीवा संभाग के जिलों में बारिश होने के भी आसार हैं। उधर, रविवार को सबसे अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान नर्मदापुरम में दर्ज किया गया।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, जबकि चंबल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई।

प्रदेश में कहीं-कहीं चलेगी लू

बड़वानी, खरगोन एवं बुरहानपुर में ओलावृष्टि हुई। अशोकनगर, सिंगरौली में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि अब अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियां कमजोर पड़ गई हैं। इस वजह से तापमान बढ़ने लगेगा। 16-17 अप्रैल को प्रदेश में कहीं-कहीं लू भी चल सकती है।

MP Weather Alert: बढ़ेगा तापमान, रीवा संभाग में बारिश और आंधी की चेतावनी

Back to top button
<