Breaking
14 Mar 2025, Fri

MP School Exam 5th 8th Class 60 अंक का सैद्धांतिक पेपर और 40 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा

...

MP School Exam 5th 8th Class सरकारी और निजी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा छह से 14 मार्च तक होगी। इसमें सभी विषयों के 60 अंक का सैद्धांतिक पेपर और 40 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा। प्रत्येक विद्यार्थियों को विषयवार कोई दो-दो प्रोजेक्ट 31 जनवरी तक स्कूल में जमा करना होगा। 10 फरवरी तक स्कूलों को विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांक को पोर्टल पर दर्ज कराना होगा।

सभी विषयों के लिए प्रोजेक्ट के विषय दे दिए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से प्रश्नपत्र तैयार कर स्कूलों को भेजे जाएंगे। प्रदेश में करीब 24 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। पुन: परीक्षा में भी फेल हुए तो उसी कक्षा में रहेंगे: 5वीं व 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए दो माह बाद पुन: परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोके जाने (डिटेंशन पालिसी) का प्रविधान रहेगा।

 
इसे भी पढ़ें-  शाहनगर की सुङौर रोङ पर राहगीरों से लूटपाट करने के आरोप में रीठी के पांच युवक गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 03 मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल जप्त

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम