School Closed मध्यप्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी और हीट वेव के चलते 19 जून तक स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। इस आशय के आदेश आज स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए हैं। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होंगे।
बता दें कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने एक दिन पहले आदेश जारी किया था, जिसके अंतर्गत भोपाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 16 जून तक नहीं बल्कि 19 जून तक बंद रहेंगे. इसी के बाद से यह लगने लगा था कि ऐसा ही आदेश पूरे प्रदेश के लिए भी जारी हो सकता है औऱ अंततः वही हुआ। मतलब अब बच्चों के लिए 4 दिन की मौज बढ़ गई वैसे इसके बाद शनिवार रविवार के अवकाश जैसे माहौल के बाद तय है कि अब यह छुट्टी पूरे 8 दिन बढ़ जाएगी।