MP School Closed की राजधानी भोपाल में बच्चों की मौज कुछ दिन और रहेगी कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार दिनांक 16 जून से स्कूलों का संचालन शुरू होना था परंतु कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर दिया है। चूंकि पूरे प्रदेश ने गर्मी भयंकर है लिहाजा स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने सरकार भी जल्द आदेश जारी कर सकती है।
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत भोपाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 16 जून को नहीं बल्कि 19 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय गर्मी का मौसम देखते हुए लिया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामान्यतः 15 जून को मानसून आ जाते हैं परंतु इस बार मानसून 8 दिन लेट चल रहे हैं। इसके कारण गर्मी का मौसम 8 दिन बढ़ गया है। इसी के चलते कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां भी बढ़ा दी हैं।