Breaking
13 Mar 2025, Thu

MP News: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उषा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, 5 लाख तक का मिलेगा लाभ

MP Employees News
...

MP Employees News: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उषा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, 5 लाख तक का मिलेगा लाभ। मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उषा कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के आयुष्मान भारत “निरामयम” में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, अन्य संविदा कर्मियों को शामिल करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यों की एक समिति गठित की गई है, जो स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेगी। इसके तहत हर परिवार को इलाज के लिए हर साल पांच लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इस हिसाब से आदेश स्वास्थ्य विभाग को जारी किया गया। जिसका लाभ प्रदेश के संविदा कर्मचारी ,आंगनबाड़ी ,आशा ,उषा कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, कोटवार सहित कई कर्मचारियों को संवर्ग को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़े: Jio का धाकड़ फ़ोन बेहतरीन कैमरा और धांसू बैटरी के साथ, कीमत भी Nokia से भी कम  

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन

आयुष्मान भारत “निरामयम” में राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/कार्यकर्ता, संविदा कर्मियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शामिल किये जाने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश होंगे। समिति में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सदस्य होंगे।

इसे भी पढ़ें-  लघु उद्योग भारती शहरी एवं मंडी इकाई के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

MP News: मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा उषा कर्मियों के लिए अच्छी खबर, 5 लाख तक का मिलेगा लाभ

MP Employees News: मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 3 लाख से  अधिक कर्मचारियों को मिलेगा इस योजना का लाभ

किसे मिलेगा लाभ

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यों की गठित समिति प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/कार्यकर्ता / संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत “निरामयम” प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत, पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों के अतिरिक्त, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सहायिका, मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, कोटवार एवं संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष, प्रति परिवार, 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेगी। इसके तहत इन सभी कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है। खास बात ये है कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में इन नई श्रेणियों को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े: पशुपालन विभाग पर निकली भर्ती 10वी पास जल्दी भरे आवेदन

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के लिए पात्रता 

  • आयुष्मान भारत निरामयम योजना का लाभ उन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो।
  • परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता हो या जिस परिवार का कोई सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ-साथ राज्य या केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र हो वह इसका लाभ नहीं ले सकता है।
  • शासकीय कर्मचारी के उपचार पर होने वाले संभावित व्यय की प्रतिपूर्ति स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रविधानित कर की जाएगी।
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.