Breaking
15 Mar 2025, Sat
...

MP News CM मोहन ने किया बड़ा एलान युवाओं के लिए ख़ुश ख़बर मध्य प्रदेश में राज्य सरकार 7 लाख युवाओं को रोज़गार देंगी प्रदेश के 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार देगी, बताया जा रहा है कि अभी तक इतनी अधिक संख्या में युवाओं को स्वरोजगार नहीं दिया गया है, पहली बार युवाओं को इतनी ज्यादा संख्या में स्वरोजगार देकर राज्य सरकार रिकार्ड बनाएगी।

मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव एक फरवरी को मुरैना में प्रदेश के सात लाख से अधिक युवाओं को 1 दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगे।

7 लाख युवाओं को रोज़गार

मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि 1 दिन में एक साथ 7 लाख युवाओं को रोजगार देगी मध्य प्रदेश राज्य सरकार, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Goat Farming: ये नस्ल की बकरी पालन कर महीने भर में करोड़पति बन जाओगे जानिए कौन सी नस्ल की बकरी है

5 लाख से अधिक युवाओं को रोज़गार

पहले 5 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार दिया गया है। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ही सभी जिलों में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र भी दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  भोपाल में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का खुलासा: फर्जी कॉल सेंटर केस में 4 पुलिसकर्मी निलंबित

यह भी पढ़े : सेवानिवृत्ति पर एसआई जगदीश तिवारी को स्टाफ ने दी सस्नेह विदाई

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

इसके साथ ही इस दिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सर्वाधिक 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को 4510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा। रोजगार दिवस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण दिलवाया जाता है।

यह भी पढ़े : Damoh पूर्व विधायक रामबाई व उनके समर्थकों को तीन तीन महीने की सजा

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.