Breaking
14 Mar 2025, Fri

MP News अब संविदा कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, सरकार देगी ये लाभ

...

MP News लाडली बहना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रोजगार सहायकों के लिए शिवराज सरकार ने खजाना खोला तो अब बारी संविदा कर्मचारियों की है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह संविदा कर्मचारियों के लिए कई बड़ी घोषणा करेंगे।

90 प्रतिशत के स्थान पर सौ प्रतिशत वेतन

कर्मचारियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा, रोजगार सहायकों के पंचायत सचिव बनने का अवसर देने के बाद अब संविदा कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को घोषणा कर सकते हैं। इसमें संविदा कर्मचारी को 90 प्रतिशत के स्थान पर सौ प्रतिशत वेतन देने और सीधी भर्ती के पदों में कोटा 20 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना प्रमुख है।

लाल परेड मैदान पर महापंचायत बुलाई

प्रदेश में ढाई लाख संविदा कर्मचारी हैं। संविदा कर्मचारियों की मंगलवार को भोपाल के लाल परेड मैदान पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। रविवार को ही सामान्य वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे और कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा के साथ संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके पहले सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि संविदा कर्मचारियों की सेवा निरंतर रखने के लिए उनसे प्रतिवर्ष स्व-मूल्यांकन प्रतिवेदन लिया जाता है। इसके आधार पर ही निर्धारित होता है कि सेवा निरंतर रखनी है या नहीं।

इनसे जिस पद का काम लिया जाता है, उसका 90 प्रतिशत वेतन ही दिया जाता है। जबकि, कर्मचारियों का कहना है कि समान पद समान वेतन की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। अनुभव के आधार पर रिक्त पदों पर नियमित किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  About lalit modi: ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुअतु के प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट रद्द किया

इसी तरह स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्य कर्मचारियों की भांति पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा मिले। अनुकंपा नियुक्ति और ग्रेच्युटी होना चाहिए। मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहना है कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण सकारात्मक है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम