MP Lokayukta Trap मध्यप्रदेश में लोकायुक्त निरन्तर घूसखोरों को पकड़ रही है बावजूद ऐसे भृष्ट अधिकारी कर्मचारी के मन मे भय नहीं दिख रहा। आये दिन कहीं न कहीं से लोकायुक्त ट्रैप की खबर मिल रही हैं। अब आज फिर ऐसी ही खबर छतरपुर जिले से मिली है । खबर के मुताबिक नगरपालिका के उपयंत्री बाबूराम चौरसिया को लोकायुक्त सागर की टीम ने 30000 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
न्यूज़ अपडेट हो रही है..