Breaking
15 Mar 2025, Sat

MP Election 2023 चुनावी बवाल अब सामने आ रहे, भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट; कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत छह पर केस दर्ज

Anuppur by Election
...

MP Election 2023 चुनावी बवाल: बवाल अब सामने आ रहे हैं। ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने इसे द्वेष पूर्ण कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि भाजपा के लोग रात अंधेरे में मतदाताओं को पैसे और शराब बांट रहे थे। पुलिस को बार-बार इसकी जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उनके कार्यकर्ताओं में ऐसे लोगों को पकड़ा है और उन्हें पुलिस थाने में छोड़ा है। प्रवीण पाठक का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन वह अपने मतदाताओं पर भरोसा करते हैं और तीन दिसंबर को वो भारी बहुमत से विजयी होंगे।

उन्होंने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल और अन्य अधिकारियों पर बीजेपी के नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह मामला जांच के दायरे में है। पुलिस किसी को भी अनावश्यक रूप से फंसाने या केस लादने का काम नहीं कर रही है। पिंटू जाट की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम