मध्यप्रदेश

MP COLLEGE ADMISSION- शिक्षा विभाग के कॉलेजों में BEd के प्रवेश का कार्यक्रम जारी

भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द द्वारा संचालित प्रदेश के 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों में संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम में ऑनलाईन प्रवेश 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ किए जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष से प्रायवेट विद्यार्थी भी इन शासकीय संस्थाओं के बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। इससे पूर्व तक इन संस्थानों की सभी सीट्स, विभागीय शिक्षकों के लिये आरक्षित थीं।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री धनराजू एस. ने बताया कि इच्छुक विभागीय एवं गैर-विभागीय अभ्यर्थी एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/ पर प्रवेश के लिये पंजीयन कर सकते है।
इस सबंध में सभी अध्यापक शिक्षा महाविद्यालयों और प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों के प्राचार्यो को निर्देश जारी कर दिये गये है।

BEd प्रवेश संबंधी समय-सारणी

प्रथम चरण में आवेदकों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन एवं संस्थाओं का चयन 16.08.2021 से 22.08.2021
मेरिट के आधार पर प्रथम चरण का सीट आवंटन 25.08.2021 से
सीट आवंटन के आधार पर संस्थान में प्रवेश 25.08.2021 से 31.08.2021
प्रथम चरण पश्चात् रिक्त सीटों की उपलब्धता 01.09.2021 से –
द्वितीय चरण में आवेदकों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन एवं संस्थाओं का चयन 02.09.2021 से 06.09.2021
मेरिट के आधार पर द्वितीय चरण का सीट आवंटन 08.09.2021 –
द्वितीय चरण में सीट आवंटन के आधार पर संस्थान में प्रवेश 08.09.2021 से 13.09.2021
द्वितीय चरण पश्चात् रिक्त सीटों की उपलब्धता 14.09.2021 –
प्रवेश से संबंधित आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएँ और अन्य विवरण एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल https://rsk.mponline.gov.in/ पर उपलब्ध हैं।

Back to top button