MP Cabinet Meeting: एमपी कैबिनेट के बड़े फैसले, दंत चिकित्सकों की होगी भर्ती

भोपाल, MP Cabinet Meeting। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसफर की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त किया गया है।
30 जुलाई को सीएम सभी जिलों के कलेक्टरों से समीक्षा बैठक करेंगे। इसी महीने में 25 लाख डोज लग चुके हैं, खजुराहो और अमरकंटक में शत-प्रतिशत डोज लग चुके हैं। मध्य प्रदेश में 70 हजार से अधिक टेस्ट होने की वजह से कोविड नियंत्रण में है।
बैठक में वाणिज्यकर विभाग द्वारा 31 जुलाई 2021 तक लागू देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था तीन माह के लिए बढ़ाया गया है। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के द्वारा दंत चिकित्सकों के पदों को भी मंजूरी दी गई है।
इसमें संयुक्त संचालक दंत स्वास्थ्य और उपसंचालक दंत स्वास्थ्य के एक-एक पद, संभागीय कार्यालय स्तर पर उप संचालक दंत स्वास्थ्य के सात पद, शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में दंत विशेषज्ञ के 34 पद, दंत चिकित्सक के 46 पद निर्मित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 330 सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों में दंत चिकित्सक के 330 पद निर्मित किए जाएंगे।
गृह मंत्री @drnarottammisra कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं। #JansamparkMP https://t.co/Y7Ssx5JHRP
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 27, 2021