MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये दिये जाएंगे, नई पशुपालन योजना लागू
MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये दिये जाएंगे, नई पशुपालन योजना लागू

MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये दिये जाएंगे, नई पशुपालन योजना लागू। मध्य प्रदेश में गौशालाओं को मिले अनुदान में बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब गौशालाओं को प्रति गाय प्रतिदिन 20 रुपये के बजाय 40 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, डॉ. भीमराव अंबेडकर पशुपालन योजना लागू की जाएगी, जो 25 गाय या भैंस रखने वाले लोगों को दुग्ध उत्पादन के लिए अनुदान प्रदान करेगी।
MP Cabinet Decision: मध्य प्रदेश में गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये दिये जाएंगे, नई पशुपालन योजना लागू
इस योजना में अनुसूचित जाति और जनजाति के हितग्राहियों को 33% जबकि अनारक्षित वर्ग के हितग्राहियों को 25% अनुदान मिलेगा। इसके अलावा, केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत सहायक परियोजना को मंजूरी दी गई, जिससे 60,000 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता का विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोक नगर जिले के आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम का दौरा करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल में होंगे। अमित शाह की उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य शासन व दुग्ध संघों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे और प्रदेश में सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।
Sasta sona: सुबह शेयर मार्केट गिरा तो शाम को सोना भी गिरा, आज फिर सस्ते होंगे गोल्ड-सिल्वर
2 Comments